रायपुर। राजधानी रायपुर में मौसम ने आज दोपहर अचानक करवट बदला। तेज अंधड़ के साथ अचानक शुरू हुई बारिश ने पूरी राजधानी को भिगो दिया। लाॅक डाउन के नियमों के चलते राजधानी के अधिकांश लोग अपने घरों पर मौसम के बदलते मिजाज का आनंद लेते रहे, लेकिन पुलिस के जवान इस समय भी ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक बरसे बादल ने राजधानी के लगभग हिस्सों को अपने प्रभाव में लिया था। ऐसे में खुले चैक-चैराहों पर तैनात पुलिस कर्मी का बारिश में भिगना स्वाभाविक था। इस बीच जब बारिश ने अपनी गति पकड़ी, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए मसीहा बनकर छाता लिए पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बारिश से बचने के लिए तत्काल छाता मुहैया कराया।