छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति दिन ब दिन घट रही थी। लेकिन अचानक जिला जेल से निराशाजनक खबर आई है। जेल के अंदर करीब 198 कैदियों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। अब इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना संक्रमित होने से जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।
बलरामपुर के रामानुजगंज जिला जेल में कोरोना बम फूटा है। जेल से 198 कैदियों की कोरोना संक्रमित होने की कोई पुष्टि नोडल अधिकारी ने की है। जैसे ही इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित कैदियों की पहचान हुई, जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया । आपको बता दें कि जिला जेल में 468 कैदी मौजूद है। जहां बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज की पहचान होने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। वही सभी संक्रमित कैदियों को जेल के अंदर ही कोविड-19 हॉस्पिटल बनाकर इलाज किया जा रहा है। वहीं शेष बचे कैदियों का भी टेस्ट करवाया जा रहा है। बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमण की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अभी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों समेत कैदियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
CORONA BLAST- जिला जेल में हुआ कोरोना विस्फोट, 198 कैदी संक्रमित, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
Leave a comment