गरियाबंद । विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा सबसे अहम है, यदि स्कूली शिक्षक लक्ष्य का निर्धारण करते हुए और संकल्प लेते हुए बच्चों को मन से पढ़ाएंगे तो निश्चित ही हमारे बच्चे प्रदेश के नाम को गौरवांवित करेंगे. ये बात नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जिला स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम में कही.
श्री मेमन ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी, पालक व शिक्षकों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर किया गया.
शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को प्रेरित करते हुए नपा अध्यक्ष ने कहा कि “अगर करोगे भरोसा ऊपर वाले पर तो तकदीर में लिखा है वो पाओगे और अगर करोगे भरोसा खुद पर, तो ऊपर वाला वो लिखेगा जो तुम खुद चाहोगे.” कहा कि शाला को संवारने का दायित्व केवल शिक्षक का नहीं वरन छात्र एवं पालकों का भी है. पालक भी बच्चों के पढ़ाई के महत्व को समझे और नियमित रूप से बच्चों की पढ़ाई का आंकलन भी करे. बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए न केवल पढ़ाई अपितु खेल एवं विभिन्न कला को सीखना भी जरूरी है. इसी तरह शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार की शिक्षा भी जरूरी है. संस्कार सही नहीं होने से जीवन का पतन हो जाता है. संघर्षों से ही कामयाबी मिलती है.आज के समय में मोबाइल का उपयोग बच्चे कम करे,हालाकि मोबाइल में सभी जानकारी मिलती है,हमे अच्छी बात को देखना है
जानिए कौन से विकास कार्यों के लिए की गई घोषणा
वही स्कूली की समस्याओं को लेकर श्री मेमन ने प्राचार्य वंदना पांडे से कहा कि वे पूर्व मंत्री व सांसद बृजमोहन से चर्चा के सभी समय निराकरण की कोशिस करेंगे,साथ ही तात्कालिक व्यवस्था के लिए स्कूल में एक वाटर कूलर देंगे और नपा में नया निधि में एक वाटर कूलर के साथ खेलकूद सामाग्री व अन्य कार्य के लिए पांच लाख रुपया देने की घोषणा किए।
बच्चों के साथ सेल्फी लेते नजर आए पालिका अध्यक्ष
आज के इस शाला प्रवेश उत्सव के प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत ने लोगो को आकर्षित किया।वही कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के प्राचार्य वन्दना पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शाला प्रवेश उत्सव शासन को महत्ती योजना है।इस उत्सव के माध्यम से शाला में बच्चो को परिवार जैसा माहौल ताकि बच्चे अपने उज्ज्वल भविष्य गढ़े इसका उद्देश्य है।आज स्कूल स्टाप के मेहनत से अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है।लकी स्कूल स्टाप की कमी है, फिरभी कामर्स मैथ्स और बायो की पढ़ाई इस स्कूल में ठीक चल रहा है।स्कूल के लिए दो भृत्य,एक कामर्स टीचर की मांग किया गया।शाला प्रवेश उत्सव के प्रथम दिन शाला समिति द्वारा न्योता भोज का आयोजन कर 16 छात्रों को अतिथियों द्वारा पुस्तक व सायकल वितरण किये साथ ही वृक्ष।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संध्या
ठाकुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष अब्दुल ग़फ़्फ़ार मेमन सुरेन्द्र सोनटेके मुरलीधर सिन्हा श्रीमती मिलेश्वरी साहू अनुप भोसले घनश्याम सिन्हा धनंजय नेताम खोरबाहरा चक्रधारी वंदन पाण्डेय जी घनश्याम सिंहा,धनंजय नेताम,शाला समिति खोरबाहरा चक्रधारी के साथ गायत्री परिवार की महिला शामिल थे।