रायपुर। बावन परियों के शौकीनों के लिए राजधानी में भी अब कोड का इस्तेमाल शुरू हो गया है। आज तड़के एएसपी लखन पटले की अगुवाई में पुलिस की टीम ने जिन दो दर्जन जुआरियों को धर दबोचा, वह बाप-बेटा का अड्डा है। दरअसल, बाप-बेटा जुआरियों का एक अड्डा है, जहां पर बड़े फड़ को बिठाने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसी तरह के दो और अड्डे राजधानी के मोमिन पारा इलाके में हैं, जिनका नाम नई दिल्ली और छोटी सीढ़ी है।
RELATED NEWS : VIDEO : तड़के पुलिस ने दी दबिश… फड़ में बैठे थे दो दर्जन जुआरी… नगद 10 लाख बरामद
एएसपी ने खुद की रैकी
आजाद चैक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोमिन पारा में जुआरियों की कई फड़ बैठती है, पुलिस को इसकी भनक लग गई थी। तंग गलियों के भीतर किस जगह पर फड़ बैठा है, इसकी जानकारी पुलिस को सही-सही नहीं मिली थी, जिसके चलते एएसपी सिटी लखन पटले अकेले ही बाइक पर मोमिन पारा की गलियों में रैकी के लिए निकले। इस दौरान उन्हें जुआरियों के अड्डों के कोड की जानकारी मिली। रैकी करने के बाद उन्होंने अपनी टीम को तैयार किया और फिर एक-एक बाइक में 3-3 पुलिस वाले सादी वर्दी में दबिश देने निकल पड़े।
नजारा देख चौक पड़े एएसपी
जुआरियों का खेल जारी है, इसकी जानकारी एएसपी को मिल गई थी। जब मौके पर उनकी अगुवाई में बाप-बेटा के अड्डे पर पुलिस ने धाड़ मारी, तो एक बार खुद एएसपी पटले भी चैंक गए। छोटी सी जगह पर पूरे 24 लोग जुआ खेलने में मशगुल थे। आलम यह था कि कोई चाहकर भी वहां से भाग नहीं सकता था।
प्रदेशभर से जुटते हैं शौकीन
खुलासे में बताया गया कि बाप-बेटा, नई दिल्ली और छोटी सीढ़ी के बारे में प्रदेशभर के जुआरियों को पता है। बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से बड़े जुआरी इन अड्डों पर आए दिन जुटते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि हर रात यहां पर लाखों का जुआ होता रहा है, जिसकी भनक तक नहीं लग पाती थी।
खड़े रहते हैं प्वाइंटर
जुआरियों का मुख्य सरगना नहीं पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश की देखरेख के लिए हर गली में प्वाइंटरों की तैनाती कर दी जाती है, ताकि पुलिस यदि इस तरफ आए तो प्वाइंटर सभी को अलर्ट कर सके और तत्काल करतूतों पर पर्दा डाला जा सके। पर आज सुबह पुलिस के खेल को समझने में इन प्वाइंटरों से भी चूक हो गई।