बिलासपुर। Chhattisgarh : बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले बांग्लादेशी और कैमरून मूल के दो अंतरराष्ट्रीय ठाकुर से कुल चार शातिर जलशा को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से 2 लेपटॉप, 4 मोबाइल, 6 ATM और बैंक पास बुक जब्त किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से वारकर की बड़े भाई की हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
आपको बता दें कि, मोपका निवासी प्रार्थी सियाशरण तिवारी को अज्ञात मोबाईल नंबर द्वारा वाॅट्स्अप कॉल के माधयम से संपर्क कर घर में रहकर कार्य और पैसे कमाने का प्रलोभन दिया. ठगी करने वालो ने ऑनलाईन टेलीग्राम एप के माध्यम से लिंक भेजकर गूगल मैप पर होटल, लाॅज, किला की आनलाईन रिव्यू रेटिंग कर उसका स्क्रीन शाॅट भेजने पर रूपये कमाने की बात कही.
शुरुवात मे प्रार्थी को कुछ पैसे इन ठगों द्वारा दिया गया जिसके बाद पइन ठगों ने और ज्यादा रकम कमाने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कहकर प्रार्थी से कुल 27,80,510 रूपये ठगी कर डाली. जिसके बाद प्रार्थी को उसके साथ ठगी होने का आभास हुआ और फिर प्रार्थी ने साइबर थाने मे इसकी शिकायत की. प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियो की जानकारी एकत्र करने सायबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कर अवलोकन किया गया.
पुलिस ने संदिग्ध बैंक खातो को चिन्हांकित कर बैंक स्टेटमेंट, ए.टी.एम. फुटेज की समीक्षा एवं तकनीकी इन्पुट के आधार पर आरोपियो को हिंमाचल प्रदेश के शिमला व सोलन के आसपास मे ठिकाना बनाकर अपराध करने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद इन अपराधियों को accu और रेंज साइबर पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.
इन 4 शातिर ठगों प्रियांशु रंजन, राजवीर सिँह, मोह. शोबूज मोरल और टेमकु कार्ल को हिरासत मे लिया गया इन आरोपियों से 2 लेपटॉप, 4 मोबाइल, 6 ATM और बैंक पास बुक जप्त किया गया है, पुलिस द्वारा आरोपियों से जब्त 9 लाख रूपये प्रार्थी को वापस कर दिया गया है और इन अपराधियों पर अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.