रायपुर। CG Breaking: राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया है, जिसमें बांग्लादेश से लाई गई 3 किलो 210 ग्राम अफीम जब्त की गई है। वहीं 3 लाख रुपए कैश भी जब्त किया गया है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से अफीम लेकर आता था और इसे शहर के बड़े होटलों और क्लबों में सप्लाई करता था।
राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई करते हुए 3 किलो 210 ग्राम अफीम और करीब साढ़े 3 लाख कैश जब्त किया है। जब्त अफीम की कीमत 3 लाख रुपए से भी ज्यादा है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम सुंदर सिंह है। पुलिस के अनुसार, सुंदर सिंह पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से अफीम लाकर रायपुर के बड़े होटलों और क्लबों में सप्लाई करता था। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई रायपुर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के उनके प्रयासों का हिस्सा है।