रायपुर | Raipur: प्रदेश में बारिश के बाद कई तरह के हलचल शुरू हैं जिसमें किसानों की खेती प्रारंभ हुई तो वही बाजारों में छतरी और रैन कोट की बिक्री बढ़ने लगी कई तरह के रैन कोट एवं छतरी बेचने के लिए बाजारों में सजाए गए हैं जिसमें 250 से लेकर 1500 तक के रैन कोट और 100 से लेकर 500 तक छतरी बेचने के लिए रखी गई दुकानदारों ने कहा कि जब से बारिश हो रही है.
तब से छतरी और रैन कोट के बिक्री बढ़ रही है जैसे ही बारिश बढ़ती है बिक्री भी बढ़ जाती है खरीदारों ने भी बताया कि बारिश से बचने के लिए छतरी और रैनकोट का सहारा ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से ही गन्ना रस, लस्सी जैसे पे पदार्थ की बिक्री में कमी आ गई है लस्सी बेचने वाले ने कहा कि जब से बारिश हुई है तब से बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है धूप होने से बिक्री ज्यादा होती थी।