रायपुर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने आज भाजपा की वर्चुअल बैठक में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाए गए कृषि कानून का सबसे बड़ा लाभ छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि छग धान का कटोरा है, यहां के किसानों की मेहनत का फायदा उन्हें वृहद तरीके से मिलने वाला है। प्रधान ने कहा कि छग के चावल की जहां वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग होगी, वहीं प्रदेश के चावल से 10 हजार करोड़ का इथेनाॅल भी बनाया जाएगा।
https://www.facebook.com/BJP4CGState/videos/838630326878884/?sfnsn=wiwspwa
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में इथेनाॅल प्लांट की स्थापना को लेकर केंद्र सरकार से कई मर्तबे मांग रखी थी। प्रदेश में उत्पादित होने वाले चावल का एक बड़ा हिस्सा इस काम में उपयोगी साबित हो सकता है। अब इस पर मुहर लग गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने इस मांग पर आज घोषणा कर दी है कि प्रदेश के चावल से इथेनाॅल बनाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इससे वैश्विक तेल पर निर्भरता में कमी आएगी और प्रदेश के किसानों को बेहतर लाभ भी मिल पाएगा।
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को किसी भी मायने में भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार ने जो कृषि कानून लाया है, दरअसल इसका लाभ देश के सभी राज्यों के किसानों को मिलेगा। उनकी बाध्यताएं समाप्त हो जाएंगी और वे अपने उत्पादों की मार्केटिंग खुद करने के साथ ही खुले बाजार में बेचने के लिए भी मुक्त होंगे। इससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। प्रधान ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के विरोधी किसानों को मिलने वाले लाभ के विरोधी हैं, इसलिए उन्हें बरगलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।