भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स में खेला जा रहा है. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है.
read more: Cricketer Virat Kohli: विराट कोहली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ! घर पर पड़ा था पिता का शव, इधर खेल रहा था कोहली
भारत और जिम्बाब्वे के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 6 मुकाबले भारत ने जीते हैं. वहीं, जिम्बाब्वे ने सिर्फ दो ही बार भारत को हरा पाया है. जिम्बाब्वे ने 2015 और 2016 में खेले गए क्रमश: दो टी20 मैचों में मात दी थी. हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया को जिम्बाब्वे को हल्के में लेना भारी पड़ गया है ।
टीम इंडिया का 8वां विकेट भी गिर चुका
टीम इंडिया का 8वां विकेट भी गिर चुका है. कुछ अच्छे शॉट्स आवेश खान 16 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके लगाए. भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 84/8 है. टीम को 24 गेंदों में जीत के लिए 32 रन की दरकार है.भारत ने अपना 7वां विकेट खो दिया है. रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर सिकंदर रजा का शिकार बने. उनका विकेट पारी के 13वें ओवर में गिरा. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/7 है. जीत के लिए 36 गेंदों में 47 रन चाहिए.गिल 29 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए.
आधी भारतीय टीम पवेलियन में
50 रन के अंदर ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई है. पारी के 10वें ओवर में जोंग्वे नेडेब्यू मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल को आउट कर दिया. जुरेल 7 रन बनाकर आउट हुए. 10 ओवर के बाद स्कोर 43/5 है.