दुर्ग। पूरा देश इस समय मां दुर्गा की अराधना में लीन है, 9 दिनों की नवरात्रि के पश्चात माता के स्वरूप में 9 कन्याओं की विशेष पूजा का प्रचलन पूरे भारत में है। शारदीय नवरात्र के इस महापर्व में एक हाल-फिलहाल में जन्मी बेटी का शव दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में तैरते मिला है। यह खबर हर संवेदनशील इंसान को झकझोर देगी, लेकिन उस मासूम को नदी में बहा देने वालों की संवेदना शायद मर चुकी थी। चैंकाने वाली बात यह है कि इस नवजात बच्ची की नाल भी अब तक शरीर से नहीं निकल पाया था।
घटना जेवरा सिरसा इलाके की है। सोमवार सुबह इस बच्ची का शव शिवनाथ नदी में तैरती हुए मिली। गनियारी पोस्ट के भेडसर पंचायत के डांडेसरा में कुछ लोग नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इस दौरान उन्होंने बच्ची का शव देखा और पुलिस को बताया। बच्ची के शरीर से नाल अलग नहीं होने की वजह से शव झाड़ियों में फंस गया और किनारे पर लोगों ने देख लिया।