एक अनार, सौ बीमार… बचपन से यह कहावत हर कोई सुनता आ रहा है। हमारे समाज में पुलिस की भूमिका भी कुछ ऐसी ही है। बात चाहे कुछ भी हो, सबसे पहले पुलिस ही याद आती है और पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पहुंच भी जाती है।
ऐसा ही एक वीडियो ट्वीटर पर वायरल हुआ है, जिसे प्रदेश के सीनियर आईपीएस और स्पेशल डीजी आरके विज ने अपने ट्वीटर हैंडलर पर शेयर किया है। इस ट्वीट में एक ऐसे शख्स का वीडियो है, जिसे 112 डायल कर पुलिस की टीम को बुलाया। पुलिस के पहुंचने पर उसने बताया कि एक तारा अपनी निर्धारित जगह की बजाय दूसरी जगह पर निकल आया है।
Still I salute 112 for their response. A few may try to fool the police, but the police will never fail the public. https://t.co/h9l2xWGPSK
— RK Vij (@ipsvijrk) October 19, 2020
आमतौर पर यह शिकायत होती है कि 112 में काॅल करने पर रिस्पांस नहीं मिलता, लेकिन इस मिथक को इस वीडियो ने तोड़ने का काम किया है। युवक वास्तव में क्या कहना चाहता था, इस बात को समझने के लिए उसकी काॅल पर 112 की टीम मौके पर पहुंची। उसकी इस नादानी पर पुलिस ने उस युवक को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि उसकी पूरी बात को समझने की कोशिश की। उसकी मानसिक स्थिति को जानने का प्रयास किया।