बिलासपुर। CG NEWS : रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते महाराष्ट्र से बिलासपुर रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने आये महाराष्ट्र के 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अपने साथी की मौत से भड़के छात्रों ने रेलवे हॉस्पिटल में वी वांट जस्टिस के नारे लगा जमकर प्रदर्शन किया। मीडिया को देख जिम्मेदार अफसर अस्पताल के केजुकल्टी में दुबककर बैठे रहे। हो हंगामे और नारेबाजी के बाद एडीआरएम बाहर निकले तो उत्तेजित युवाओ ने उनसे अपनी 3 मांगे रखी मीडिया ने जब चर्चा का प्रयास किया वे फिर बचते हुए केजुअल्टी में घुस गए। करीब आधे घण्टे बाद उन्होंने बाहर निकल मीडिया से चर्चा कर कम्पनशेसन और जाच करा कारर्वाई का आश्वासन दिया।
हादसा करीब सवा नौ बजे रेलवे के बीसीएन डिपो की है। यहां देश भर के युवा आईटीआई के अलग-अलग विभागों में अप्रेंटिसशिप करने आये है। बीसीएन डिपो में ट्रेन की बोगी के अंदर फिल्टर चेंज करने के दौरान ट्रेन में अचानक करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से महाराष्ट्र के जलगांव मुक्ताई नगर निवासी 19 वर्षीय प्रशांत काले की मौत हो गई वही उसे बचाने के चक्कर मे उसका एक साथी बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे से आक्रोशित छात्रों ने वीआर जस्टिस के नारे लगा रेलवे अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर आरपीएफ और तारबाहर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। युवाओ ने रेल प्रशासन के अफसरों पर बिना टेक्नीशियन और सेफ्टी उपकरण के काम कराने। 70 हजार वेतन पाने वाले टेक्नीशियन के मार्गदर्शन के बजाय उन 7 हजार पाने वाले छात्रों से जान जोखिम का काम कराने और सहयोग मांगने व मना करने पर उन्हें नम्बर काटने व भगाने की धमकी देने का आरोप लगाया। हो हँगामे के बाद एडीआर ने अपनी टीम के साथ केजुअल्टी से बाहर निकल उत्तेजित छात्रों के आरोपो को सुना और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे, छात्रों को सुरक्षा उपकरण देने व पूरी घटना की जांच करा जिम्मेदार अफसर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कब आश्वासन दिया तब कहीं छात्र शांत हुए।