जगदलपुर। एमएमडीसी में नौकरी लगवाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में संलिप्त एक महिल अभी फरार चल रही है. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक स्कॉपियो वाहन और सात लाख से अधिक रूपए जप्त किया है.
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी से वर्ष 2017 में एनएमडीसी में नौकरी लगाने के एवज में कुछ लोगों ने ठगी की थी. आरोपी ने प्रार्थी से 8 लाख रुपए लिए थे, वहीं दूसरों से लगभग 42 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी. मामले में कोतवाली थाने में बचेली निवासी नरेंद्र चौधरी (41) और संजय दयाल (50) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू की और सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
सीएसपी सिदार ने बताया कि इस मामले में शहर की एक महिला समेत और भी आरोपी शामिल है, जिनकी पतासाजी की जा रही है. आरोपियों ने प्रदेश के सैकड़ों लोगों से 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कर्रवाई जारी है.