रायपुर। स्कूल में जबदस्ती घुसकर हंगामा करने के आरोप में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे को एक दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया था। वहीं अब कोर्ट ने तीनो नेताओ को जमानत दे दी है। देर रात 8 :30 बजे केंद्रीय जेल से रिहाई मिलेगी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में सच्चाई की जीत की खुशी देखने को मिल रही है, तीनों नेताओं के बाहर आते ही जेल के बाहर करेंगे समर्थक भारी संख्या में स्वागत
बता दें कि कृष्णा किड्स स्कूल प्रबंधन ने इन नेताओं पर स्कूल के अंदर जबरदस्ती घुसने, संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने और स्टाफ को गाली देने का आरोप लगाया था।