बलौदा बाजार । IPL सट्टा खेलते व खेलाते 01 बडा सटोरिया भाटापारा शहर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।सटोरिया के कब्जा से दो मोबाइल में IPL क्रिकेट के 03 आई डी खाता में मिला करोड रूपये का लेखा मिला है। 11000 रू नगदी रकम सहित IPL क्रिकेट के 3 आईडीखाता में 43 लाख अंतिम शेष है।
32 इंच LED टीवी सेमसंग कंपनी, one plus 7T कंपनी का दो नग कीमती मोबाईल,एयरटेल सेटअपबाक्स,43 लाख रू IPL क्रिकेट आईडी खाता का व नगदी 11000 रूपये सहित कुल 43,11,000 रू की जप्ती हुई है।आनलाईन खाता में रकम ट्रांसफर करते है।मोबाईल पर आईडी बनाकर खेलते और खेलाते IPL क्रिकेट सट्टा पकड़े गए हैं।
जानकारी के मुताबिक भाटापारा । 18-10-2020 को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई के एलेसेला ने अपराध पर अंकुश लगाने जुआ सट्टा खाई वालों के विरूद्ध कार्यावाही के लिये विशेष रूप से निर्देशित किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मती निवेदिता पाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ0एक्ट के तहत आरोपी आकाश माधवानी पिता सुरेश माधवानी उम्र 28 साल पता बजरंग वार्ड भाटापारा को IPL क्रिकेट सट्टा खेलते खेलाते एक 32 इंच LED टीवी, एयरटेल सेटअप बाक्स, दो नग कीमती मोबाईल , आईडी खाता में 43 लाख शेष सहित करोड रूपये के लेखा के साथ पकडने में सफलता प्राप्त हुई है जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 408/2020 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यावाही किया गया ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक हितेश जंघेल प्रधान आरक्षक हितेन्द्र सोनी, मंगलदास धृतलहरे, विनोद बांधे, आरक्षक रामनारायण वर्मा, महिला आरक्षक सुनीति निषाद का विशेष योगदान रहा है ।