तिल्दा। RAIPUR NEWS : पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा धरसीवा ब्लॉक में रामा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के विस्तार के लिए आयोजित जनसुनवाई देवेन्द्र पटेल /अपर कलेक्ट रकी उपस्थिति में शांति पूर्वक सम्पन्न हुई । यह जनसुनवाई ग्रामसिलतरा के सी एस आई डी सी भवन परिशर में आयोजित की गई। आपको बता दें की ग्राम सिलतरा , अकोली , सोंडरा , मुरेठी, टांड़ ,परसतराई ,चरोदा , इत्यादि सहित लगभग 10 गांव के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में शामिल हुए।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने रामा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के विकास कार्यो और कोरोना काल में किये गए सामाजिक कार्यो का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए इस सयंत्र के विस्तारीकरण से क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलने साथ ही लोगों को नई नौकरियां मिलने की बात कही और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने की उम्मीद जताते हुए विस्तारीकरण के लिए अपनी सहमति प्रदान किया। रामा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के एम डी पंकज सोमानी ने जनसुनवाई में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं एम डी ने कंपनी के सामाजिक सरोकारों के माध्यम से हर तरफ विकासात्मक कार्य कराने की अपनी प्रतिबद्धता की बात कही।
जनसुनवाई के कार्यक्रम में सिलतरा में प्रमुख रूप से रामा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी गण ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,ग्राम सिलतरा , अकोली , सोंडरा , मुरेठी, टांड़ ,परसतराई ,चरोदा , इत्यादि सहित लगभग 10 गांव के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में शामिल हुये।