पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब पर कार्यवाही के रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश देने के परिपालन में थाना सक्ती प्रभारी के द्वारा लगातार अवैध शराब, सट्टा /जुआ के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था।
read more : JANJGIR CHAMPA NEWS:करमंदा में डायरिया का प्रकोप, एक वृद्ध की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर
मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि टेमर की ओर से एक कत्था रंग की टी शर्ट पहना व्यक्ति अपने बैग मे कच्ची महुआ शराब रखकर सक्ती की ओर आ रहा है। कि सुचना पर सूचना पंचनामा तैयार कर धारा 179 बी.एन.एस.एस. का समंस देकर साक्षियो को तलब कर सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम टेमर गये। मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार एक ब्यक्ति आ रहा था जिसे रूकवाकर पुछताछ करने पर अपने बैग में महुआ शराब रखना तथा अपना नाम राहुल भारद्वाज पिता स्व. रामदास भारद्वाज उम्र 24 साकिन चारपारा थाना खरसिया जिला रायगढ का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक काले रंग की बैग के अंदर प्लास्टिक पालिथीन मे करीबन 06 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 600 रु मिला जिसे धारा 91 बी.एन.एस.एस का नेटिस दिया जो शराब रखने के संबंध मे कोई वैध कागजात नही होना लेख किया। आरोपी के पेश करने पर उसके कब्जे से एक काले रंग की बैग के अंदर प्लास्टिक पालिथीन में करीबन 06 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 600 रू गवाहो के समक्ष राहुल भारद्वाज पिता स्व. रामदास भारद्वाज उम्र 24 साकिन चारचारा थाना खरसिया जिला रायगढ़ समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी राहुल भारद्वाज पिता स्व. रामदास भारद्वाज उम्र 24 साकिन चारचारा थाना खरसिया जिला रायगढ का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटीत करना पाये जाने से अपराध कमांक 281/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है।