धमतरी। धमतरी जिले के मगरलोड इलाके से कच्ची शराब बनाकर सप्लाई किए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही है। इस बीच पुलिस की कार्रवाई भी निरंतर जारी है, इसके बाद भी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी तारतम्य में मगरलोड से ही एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पुलिस ने सूचना पाकर ग्राम परसाबुड़ा के जंगल में दबिश दी, जहां पर नाला किनारे घनी झाड़ियों के बीच कच्ची शराब बनाने के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। पुलिस कप्तान बीपी राजभानु के निर्देशन में एएसपी मनीषा ठाकुर ने अपनी टीम के साथ पूरे इलाके की जब छानबीन की, तो एक स्थान पर करीब 17 सौ किलो महुआ, प्लास्टिक के 30 नग ड्रम और भट्ठा मिला। पुलिस ने इन सभी को मौके पर नष्ट कर दिया है।
घने जंगल में मिले इन सामानों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस इलाके से कच्ची शराब की कितनी बड़ी खेप तैयार होने वाली थी। यह एक अकेला उदाहरण नहीं है, इस तरह से कई लोग अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने और सप्लाई करने में संलिप्त हैं, इससे साबित हो जाता है। बीते एक पखवाड़े के भीतर गरियाबंद, धमतरी सहित सघन वन क्षेत्रों से लगातार इस तरह के मामले सामने आए हैं।