बीजापुर। CG NEWS : शिक्षा सत्र शुरू हुए करीब एक सप्ताह हुआ हैं, शिक्षा विभाग के तमाम दावों के बीच जिले मे संचालित कई आवासिय आश्रम शालाओं की स्थिति चिंताजनक है। पिछले दिनों एक बालक भटकता हुआ पैदल नैमेड पहुंच गया, जिसे नैमेड थाना के स्टाफ ने सुरक्षित माटवाडा भिजवाया। अब ताजा मामला कन्या आवासीय आश्रम तारलागुडा का है, जहाँ अधीक्षिका की लापरवाही से एक तीसरी कक्षा की छात्रा की मौत मलेरिया से हो गई है।
जानकारी के अनुसार छात्रा की तबीयत खराब होने से अधीक्षिका ने उपचार कराने के बजाए उसे परिजनों को सौंप दिया, समय पर उपचार नहीं होने से छात्रा की मौत हो गई। छात्रा चंदूर गांव की रहने वाली थी। इस पूरे घटना से शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। वहीँ इस मामले पर डीएमसी एम. वी.राव ने कंहा कि पिछले 13 जुलाई दिन गुरुवार को मै तारलागुडा़ गया था, जहां मुझे बच्चे के बारे कोई नहीं बताया, अभी जो जानकारी मिली है उसके बारे जांच किया जायेगा।