वीरेंद्र वर्मा, रायपुर/आरंग। ARANG NEWS : राईस मिल के निर्माण कराने के बाद ठेकेदार को लाखों रुपये भुगतान नही करने के विरोध में आज जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने आरंग थाना क्षेत्र ग्राम चपरीद स्थित सालासर बालाजी एग्रोटेक म घेराव किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राईस मिल मालिक स्थानीय ठेकेदार नरेंद्र साहू का लगभग 5 लाख रुपये का भुगतान नही कर रहा है, और तो और उसका मिक्सर मशीन सहित अन्य सामान को भी निर्माण स्थल से लेकर जाने नही दे रहा है।
14 लाख रुपये का कार्य पूर्ण हो चुका है, नहीं किया 5 लाख रुपये का भुगतान
आरंग के ग्राम कुरुद का रहने वाला नरेंद्र साहू पिछले 10 वर्षों से भवन निर्माण ठेकेदारी का कार्य करता है। पिछले साल चपरीद के सालासर बाला एग्रोटेक के संचालक राकेश टाटिया ने उसे मिल के एक बड़े हिस्से में सिविल निर्माण का ठेका दिया। कार्य के शुरुआत में संचालक द्वारा बीच-बीच मे नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा था। लेकिन नवम्बर 2023 के बाद भुगतान करना बंद कर दिया। पीड़ित नरेंद्र साहू ने बताया कि मिल परिसर में लगभग 14 लाख रुपये का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन मिल मालिक के द्वारा लगभग साढ़े 8 लाख का ही भुगतान किया गया है। बार-बार बाकी भुगतान के लिये कहने मालिक आनाकानी करने लगा। उसने बताया कि उसको अपने मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए अपना ट्रेक्टर बेचना पड़ा। इसके अलावा उसका लाखों रुपये का सामान मिल परिसर में पड़ा हुआ है, जिसे प्रबंधन वापस नही कर रहा है। उसने इस मामले में स्थानीय विधायक और जनदर्शन में भी गुहार लगा चुका है।
पीड़ित के समर्थन में पहुचे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं को ने मौके पर जमकर नारेबाजी की। शुरुआत में मिल प्रबंधन ने प्रतिनिधि मंडल से बात करने की शर्त पर उनको मिल के गेट पर रोक लिया। आरंग पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन सभी लोगों के साथ बात करने पर राजी हुआ। बैठक में दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान जोहर छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना पीड़ित के साथ है और वे उसको न्याय दिलाकर मानेंगे।
दोनों पक्षों के बीच बैठक मे अभी सुलह नही हुई है। फिलहाल मिल प्रबंधन भुगतान के पक्ष में नही दिख रहा है। मिल मालिक ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। देखना है होगा कि पीड़ित को न्याय कब मिलेगा।