रायपुर। राजभवन से ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है, जिसमें राज्यपाल ने सरकार को वह फाइल लौटा दी है, जिस पर राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा की थी। इसमें मंत्री चौबे ने कहा था कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लाया है, वह किसानों के हित में नहीं है, लिहाजा प्रदेश यहां के किसानों के लिए नया कानून बनाने जा रही है, इस पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधेयक लाया जाएगा।
इस मामले पर राजभवन के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सरकार को फाइल लौटा दी है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव में सत्र बुलाने की जानकारी शामिल नहीं की गई थी। वहीं राज्यपाल ने सरकार से पूछा है कि महज 58 दिनों पहले ही विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया था, फिर ऐसी कौन सी विशेष परिस्थिति आ गई, जिसकी वजह से विशेष सत्र बुलाने की आवश्यकता पड़ गई है।
विदित है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजभवन में राजनीतिक दखल को लेकर सवाल उठाया था। अब इस मामले को लेकर भी यह सवाल उठना तय है। बहरहाल इसके आगे सरकार की रणनीति क्या होगी, देखने का विषय है।