बीजापुर। Chhattisgarh : जिले में मलेरिया प्रकोप का कहर जारी है, सरकार और प्रशासन मलेरिया मुक्त करने तैयारी में जुटे है. जिले के दो पोटाकेबीन छात्रों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, पुर्व वन मंत्री महेष गागडा और स्वस्थ विभाग के सचिव ने बीजापुर पहुंचकर मामले में संज्ञान लिया. जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहें मलेरिया पीड़ित छात्रों से मुलाकात कर छात्रों को जल्द स्वास्थ होने का भरोसा दिलाया, साथ ही जिला चिकित्यालय के समस्याओं को जल्द पुरा किया जाने का भी आश्वाशन देकर बीजापुर पेाटाकेबीन छात्रों से मिलकर स्वच्छता बनाये रखने के साथ मछरदानी सोते समय लगाने को कहा.
मानसून के दस्त देते ही मौसमी बीमारी अपना कहर बरपाने लगा है. बस्तर के बीजापुर जिला मेे जिसका असर देखने को मिल रहा है. एक सफ्ताह के भीतर जिले के पोटाकेबीन आवासीय विघालय तरलागुडा में दिक्षिता और संगमपल्ली की वैदिका जव्वा की मौत मलेरिया से हुआ. छात्रों के मौत के बाद जिला कलेक्टर अनुूराग पाण्डेय ने तत्काल सभी छात्रों की खून जांच करने का आदेशा जारी कर दिया है। आवासी छात्रों में खून जांच के बाद अब तक 187 छात्र छात्राओं में मलेरिया पाजेटिव पाया जिनका ईलाज जारी है और भी छात्रों की खून जांच किया जा रहा है।
वही मलेरिया के प्रकोप के देखते हुए छत्तीसगढ सरकार के स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने संज्ञान में लेते हुए आज पूर्व वन मंत्री महेश गागडा और स्वास्थ विभाग के सचिव के साथ हेलीकाप्टर से बीजापुर पहुंचे. जिला चिकित्साल पहुंचकर मलेरिया से पीडित छात्रों मिलकर एक एक छात्रों पुरी जानकारी ली. छात्रों और पालको को जल्द ठीक होने का भरोसा दिए. साथ ही बीजापुर मुख्यालय में स्थित आवासीय विघालय पोटाकेबीन जाकर सभी छोत्रों से मिलकर छात्रों से समस्याओं के बारे पुछा वही मंत्री ने सभी छात्रों को सफाई रखने और मछरदानी लगाकर साने की सीक दी. सभी आवासीय छात्रों को सप्ताह के भीतर मेडीकेटेड मछरदानी भेजवाने की बात कही साथ ही जिला चिकित्सालय को बेहतर बनाने की साथ अन्य सुविधा की कमी को पुरा करने का भरोसा दिए.