गुजरात के बाद अब मुंबई में दिखा बेरोजगारों का ‘मेला। मुंबई में एयर इंडिया ने लोडर की नौकरी के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली थी। इन भर्तियों के लिए हजारों लोग पहुंच गए, जिससे भगदड़ मच गई।
read more: Viral News: महिला टीचर और छात्र का जंगल में रोमांस, वायरल हुआ इंटिमेट सीन
एअर इंडिया ने 2200 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके लिए लगभग 25,000 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इस मेले में आई भीड़ ने रोजगार की भारी मांग और युवाओं की नौकरी पाने की उत्सुकता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।नौकरी मेले में 25,000 से अधिक उम्मीदवारों की उपस्थिति ने आयोजकों को चौंका दिया। युवाओं की भीड़ ने सुबह से ही सम्मेलन केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा ली थीं। उम्मीदवारों की इस भारी भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और व्यवस्था का इंतजाम करना पड़ा।
https://x.com/DrSanjay277/status/1813437056644710821
आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला बोला -:
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा मोदी का रोज़गार पर झूठ Exposed हो गया है। मोदी हर मंच पर करोड़ों रोज़गार देने का झूठ परोसते हैं लेकिन उनके झूठ की पोल ख़ुद बेरोज़गार युवाओं को ये भीड़ खोल रही है। देश में बेरोज़गारी चरम पर है। करोड़ों युवा ख़ाली हाथ सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री कुछ करने को तैयार नहीं हैं।