गरियाबंद, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रशासन के रवैये के चलते गांधी मैदान में अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान करते हुए समस्त विभाग के लिपिक अपनी मांगो को लेकर हड़ताल में बैठ गए ।
इस हड़ताल के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय कर्मचारी फ़ेडरेशन , पटवारी सघ, शिक्षाकर्मी संघ सहित विभन्न संगठनों के साथ नगर पालिका गरियाबंद के नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद गणों ने अपना समर्थन देते हुए निर्धारित हड़ताल स्थल पर पहुच कर दिया नगर अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन ने शुभम पात्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कर्मचारीयो को प्रताड़ित करना अधिकारियों को बंद करना पड़ेगा । शुभम भी अधिकारी के पडताड़ना का शिकार हुआ है उसने अपने सुसाइट नोट में अपनी मौत का कारण अपने अधिकारी के बर्ताव को ही को बता रहा है । उसको न्याय अवश्य मिलना चाहिए ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि हम लिपिक लोग सरकार की रीढ़ की हड्डी है । सरकार के कार्यो को हम सुचारू रुप से संचालित करते है परंतु हम लोगो के साथ कोई अत्याचार करेगा तो हम लोग बर्दाशत नही करेंगे । शुभम को न्याय मिलने तक हम डटे रहेगे । गरियाबंद जिले में अधिकारी राज चल रहा है । अभी तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नही होने का मतलब यही है कि मामले में मामले को दबाने की तैयारी की जा रही है । उक्त घटना में तहसीलदार को और अच्छे जगह पदस्थ कर दिया गया है । शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पन्नालाल देववंसी ने कहा कि प्रकरण में दिवंगत शासकीय सेवक के द्वारा मृत्यु के पूर्व लिखे गए सुसाइड नोट एवं मृतक के माता श्री के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर एफ आई आर दर्ज किया जाना चाहिए । साथ ही हमारे छुरा के लिपिक भाई के साथ हो रहे अन्याय के चलते किये गए निलंबित कर्मचारी को बहाल किये जाने की मांग की गई ।
उक्त स्थल पर लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ सचिव बसंत मिश्रा , देवेंद्र वर्मा लक्ष्मी यादव सुनील यादव मिश्रा भागवत साहू दीपयंती तिवारी सुष्मिता उपाध्याय भागवत ध्रुव युवराज कटारे रेन सिंह ध्रुव गुलशन साहू ,बसन्त त्रिवेदी ,संदीप साहू यादव देवेश शर्मा राकेश शर्मा मिथिलेश के सानु विवेक कैमरे एल पी वर्मा सूरज बोरे कर शुभ्र भट्टाचार्य सहित सैकड़ों लिपिक कर्मचारी उपस्थित थे ।
Justice for Shubham – शुभम को न्याय दिलाने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लिपिक संघ
Leave a comment