कर्नाटक के बेंग्लुरु स्थित जीटी वर्ल्ड शॉपिंग मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने धोती पहने एक किसान को मॉल में एंट्री देने से मना कर दिया. शिकायत के आधार पर केपी अग्रहारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि मॉल के सुरक्षा गार्ड को सही तरीके से निर्देश नहीं दिए गए और उन्होंने किसान को अपमानित करने का काम किया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6 बजे हावेरी के रहने वाले नागराज अपने पिता फकीरप्पा के साथ जीटी मॉल में फिल्म देखने गए थे. धोती पहने होने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड ने नागराज के पिता को मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान वह आधे घंटे तक सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
https://x.com/Shehzad_Ind/status/1813469052620165146
मॉल प्रबंधन ने माफी मांगी
कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं, कर्नाटक राज्य किसान संघ और हसीरू सेना के प्रदेश अध्यक्ष कोडीहल्ली चंद्रशेखर ने बुधवार सुबह इस घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, बाद में मॉल प्रबंधन के माफी मांगे जाने के बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया.
विधानसभा में उठी गूंज
मामले में राज्य के शहरी विकास मंत्री भैरती सुरेश ने कहा है कि शहर के मगदी रोड स्थित जीटी मॉल को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. मंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में यह बात कही. इस घटना पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि किसान को मॉल में न जाने देकर अपमानित किए जाने के बाद हम मॉल को एक सप्ताह के लिए बंद करेंगे.
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा कि जब युवक अपने पिता के साथ ग्रामीण क्षेत्र से मॉल गया था, तो उसे वहां प्रवेश नहीं दिया गया. किसान ने कर्नाटक की पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी. उसे धोती पहनने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. सरकार को मॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.