घर की साफ सफाई करना वास्तु के हिसाब से बहुत जरूरी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के मुख्यद्वार पर अगर रोज ये चीज़ डाली जाए, तो फिर घर में समृद्धि बनी रहती है और खुशियां घर आती है. अगर रोज घर के मुख्य द्वार पर पानी का छिड़काव किया जाएं तो इसे शुभ माना जाता है
read more: VASTU TIPS: घर में इस जगह भूलकर भी न लगाएं घड़ी, हो जाएंगे बर्बाद, जानिए सही दिशा से लेकर सबकुछ
-पानी डालते समय तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए. तांबा बहुत शुद्ध माना जाता है. ऐसे में इसके पानी का छिड़काव घर से नकारात्मकता को दूर करेगा और खुशहाली घर आएगी. घर के मुख्य द्वार पर जो पानी आप डालने वाले हैं उसमें हल्दी की एक चुटकी मिला लें।
-वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बाहर जब आप पानी का छिड़काव करें तो हफ्ते में एक बार इसमें नमक भी मिल ले. ऐसा करने पर नकारात्मकता भागेगी और घर में वातावरण शुद्ध बना रहेगा.नमक के पानी का प्रयोग घर में पोछा लगाते वक्त भी कर सकते हैं।
note: ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी हम पुष्टि नहीं करते है