ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG NEWS : कोंडागांव पुलिस ने 18 लाख की लूट करने वाले 4 आरोपियों को मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी शेयर मार्केट में फायदा दिलाने के नाम पर लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से 7 लाख का सामान जब्त किया गया हैं। वहीं आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, प्रार्थी यतेंद्र पटेल ने 15 दिन पहले शेयर मार्केट मे लाभ दिलाने के नाम पर लूट करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपियों ने शेयर मार्केट मे लाभ दिलाने के नाम पर डीमेट अकाउंट खुलवाकर उसमें कुछ राशि डालने को कहा गया। कुछ समय तक थोड़ा लाभ दिया गया।
पैसे डालते ही फोन उठाना किया बंद
भरोसा जीतने के बाद बड़ा लाभ दिलाने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित को एकाउंट मे 18 लाख 56 हजार 899 रुपए डालने को कहा। प्रार्थी ने जैसे ही खाते मे पैसा डाला, आरोपियों ने फोन भी उठाना बंद कर दिया। लगातार लंबे समय तक संपर्क नहीं होने से उसे ठगी होने का एहसास हुआ।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि पुलिस ने साइबर सेल की टीम तैयार कर मोबाइल ट्रेस कर आरोपियों का पता किया और टीम को मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया। 3 दिनों तक आरोपियों की रेकी की गई और भोपाल से 3 आरोपी और एक को होशंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के नाम
साइबर लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सौरभ काबरे होशंगाबाद, नितेश वर्मा बगमुगलिया भोपाल, कुलदीप शिलावट मसरोध जिला भोपाल, उदित शिलावट मसरोध जिला भोपाल के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है।