रायपुर | Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी में फूड एंड ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को केएफसी, पिज्जा हट और मोमोस अड्डा पर छापा मारा गया, इसके बाद रायपुर की दो बेकरियों, जन्नत और अमानत बेकरी पर भी छापा मारकर करवाई की इस दौरान बेकरी में में गंदगी और कई कमियां पाई गई।
बता दें कि बेकरियों से लगभग 800 किलो केक के रॉ मटेरियल और क्रीम रोल खमीर जब्त किए गए, जो गैर मानक और हाइजीनिक थे। ड्रग डिपार्टमेंट ने भी बेकरियों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
बेकरियों में हाइजीन की कमी के बारे में लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिसके परिणामस्वरूप एक संयुक्त टीम ने बेकरियों पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया और उन्हें सील कर दिया गया है। बेकरियों को सुधार कार्य पूरा होने तक बंद रखा गया है।