रायगढ़। Chhattisgarh Accident : जिले में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है, बताया गया है कि रविवार की सुबह रायगढ़ से झारखंड जा रहे एक बाइक चालक को बदन बस के चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाकर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ जिला के ग्राम हरदी निवासी भुवनेश्वर मनहर पिता कांशीराम मनहर (37 वर्ष) झारखंड के कोल माईंस में नौकरी करता है। जिससे हमेशा वह बाइक से ही अपने घर आना-जाना करता था। ऐसे में उसे डभरा थाना क्षेत्र में मकान खरीदना था, जिससे सप्ताहभर पहले ही वह अपने गांव आया था और उक्त मकान को फायनल कर रविवार को सुबह करीब 6 बजे अपनी पल्सर बाईक क्रमांक जेएच-09 बी-9873 से झारखंड जाने के लिए निकला था। इस दौरान सुबह करीब सात बजे के आसपास रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरवानी मुख्य मार्ग पर स्थित रिंकू ढाबा के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही बदन एंड बदन कपंनी की बस क्रमांक सीजी-13 एई 5720 सासाराम से रायगढ़ की ओर रही थी, जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए भुवनेश्वर मनहर की बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए करीब 50 मीटर तक घसीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना होते देख आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए, जिससे बस चालक ने मौका देखकर वहां से फरार हो गया। ऐसे में आक्रोशित लोगों ने सडक़ को घेर लिया, जिससे इसकी सूचना मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी अपने मातहत जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाईश देते हुए शव को रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा, साथ ही मृतक के पास पड़े मोबाइल से उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। जिससे दोपहर करीब 11 बजे परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दुर्घटनाकारित बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। रविवार को हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा था, लेकिन पुलिस द्वारा समझाईश देने के बाद मामला शांत हुआ।