पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए जाने की खबरें सामने आई थीं. लेकिन सिंगर ने इन खबरों को फर्जी करार दे दिया है।
गिरफ्तारी के बाद गायक को बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। राहत फतेह अली खान पिछले कुछ दिनों से दुबई में कई इवेंट्स में परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि, इस खबर के कुछ ही घंटों बाद राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी के खबरों का खंडन किया है।वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए दुबई आया हूं। मेरे गानों पर सारा काम बढ़िया चल रहा है। यहां सब कुछ ठीक है। मैं बस अपने फैंस से अनुरोध कर रहा हूं कि जो भी अफवाहें सामने आ रही हैं उन पर भरोसा न करें। ऐसा कुछ नहीं है। मैं कई गानों पर काम कर रहा हूं और जल्द ही एक सुपरहिट गाने के साथ वापस आऊंगा, जो दुनिया भर में छा जाएगा। मेरे बारे में गलत खबरें और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि उस पर भरोसा न करें। मेरे दुश्मनों की फैलाई जा रही ऐसी अफवाहों पर अपना समय बर्बाद मत करें। मुझ पर अपना भरोसा बनाए रखें। आप मेरी शक्ति हो। मेरे दर्शक और मेरे फैंस मेरी शक्ति हैं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं।’
https://x.com/RFAKWorld/status/1815374925760270838
मानहानि का मामला
जियोटीवी ने बताया कि दुबई में सोशल मीडिया के जरिए मानहानि एक गंभीर अपराध है। 2019 में, दुबई की एक अदालत ने सोशल मीडिया के जरिए मानहानि और दुर्व्यवहार का दोषी ठहराए जाने के बाद कथित तौर पर एक व्यक्ति को AED250,000 का जुर्माना और छह महीने जेल की सजा सुनाई थी। दोषी ने किसी आदमी के आपत्तिजनक कमेंट्स और बदली हुई तस्वीरें पोस्ट की थीं।
सिंगर का वीडियो वायरल
इस साल की शुरुआत में, राहत फतेह अली खान एक विवाद में आ गए थे जब उनका कथित तौर पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कथित वीडियो में, सिंगर को उस व्यक्ति को बार-बार मारते देखा गया