रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने आज प्रश्नकाल में सिलतरा में संचालित उद्योगों में श्रमिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का मामला उठाया उन्होंने बताया कि यहां 108 खतरनाक उद्योग हैं जहां कार्यरत श्रमिकों को कई गंभीर बीमारियां हो रही है। वर्ष 2022 से 2024 तक किसी भी उद्योग में स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया गया है, ऐसे उद्योगपतियों पर सरकार क्या कार्रवाई करेगी। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सदन को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी खतरनाक उद्योगों की जांच कराकर स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे