रायपुर। कोरोनाकाल में बाजार की वैसे ही हालत खराब है, ऐसे समय में अचानक प्याज की कीमत ने आंसू निकाल दिए हैं। मंगलवार को रायपुर में प्याज की कीमत चिल्हर में 80 रुपए तक पहुंच गई। दीपावली तक किसी भी तरह से राहत की कोई संभावना नहीं है। दाल में दस रुपए की गिरावट के साथ थोड़ी राहत मिली है, लेकिन सब्जियों की कीमत कम ही नहीं हो रही।
त्योहारी सीजन के आगाज के साथ ही बाजार में अचानक महंगाई की भी दस्तक हो गई है। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के प्रारंभ में ही अचानक प्याज के साथ सब्जियों की कीमताें में तेजी आ गई है। तेजी भी ऐसी आई है कि इसके अभी थमने के आसार भी नहीं हैं। इस तेजी के पीछे का कारण यह है कि जिन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और मप्र से सब्जियों की आवक होती है, वहां भारी बारिश के कारण फसलें चौपट हो गई हैं।