महफूज हैदर, उदयपुर। Chhattisgarh Crime : सरगुजा जिले के उदयपुर थानाक्षेत्र के केदमा चौकी अंतर्गत ग्राम मतरिंगा में मध्यप्रदेश के शहडोल से काम करने सरगुजा के उदयपुर इलाके में आए एक युवक की उसके ही 2 साथियों ने लकड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे उन्होंने ही अस्पताल में उसे भर्ती कराया, लेकिन जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। दरअसल तीनों जल जीवन मिशन के तहत चल रहे काम में मजदूरी करने आए थे। यहां पैसा लेन-देन को लेकर 20 जुलाई की रात विवाद हो गया था।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : महिला ने डूबकर नहीं की थी आत्महत्या, रात को मंगेतर ने मिलने बुलाया और इस बात को लेकर उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी राजेश पिता रामचरित के साथ ग्राम कदौड़ी, थाना जैतपुर शहडोल निवासी जानू बैगा 22 वर्ष व संतोष साहू उर्फ बुगुल 26 वर्ष 10 जून को काम करने सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के केदमा चौकी अंतर्गत ग्राम मतरिंगा में काम करने आए थे। यहां जल जीवन मिशन के तहत काम चल रहा है।
20 जुलाई की रात खाना खाने के दौरान राजेश ने कहा कि वह दोनों को काम पर नहीं रखेगा। इस पर जानू बैगा ने कहा कि जितने दिन उन्होंने काम किया है, उसका पैसा दे दो। इस पर उसने इनकार कर दिया तथा कहा कि सेठ से जाकर पैसा ले लो। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और राजेश ने जानू बैगा को थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद जानू बैगा व संतोष साहू उर्फ बुगुल मिलकर राजेश के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच जानू बैगा ने पास रखे सरई की लकड़ी से उसके सीने व पीठ पर कई बार प्रहार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया।
दोनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में राजेश को किसी दूसरे की बाइक पर लादकर दोनों अगली सुबह उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की ये बात सुनकर दोनों वहां से फरार हो गए। इधर डॉक्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि की गई। इसकी सूचना केदमा पुलिस को भी दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों जानू बैगा व संतोष साहू उर्फ बुगुल को धारा 103(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।