कोरबा। Chhattisgarh : जिले के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल से एक पहाड़ी कोरवा महिला लापता हो गई है। 17 जुलाई को महिला को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जो अचानक लापता हो गई। ग्राम आंछीमार निवासी महिला इस वक्त कहां है इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। जिला अस्पताल से मेमो मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। प्रबंधन की मदद से अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा खंगालने की बात पुलिस द्वारा कही गई है।
कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर से भारी चूक हो गई। अस्पताल में भर्ती एक पहाड़ी कोरवा महिला लापता हो गई है। ग्राम आंछीमार निवासी 23 वर्षीय महिला को प्रसव के लिए 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया है,जो,लापता हो गई है। महिला इस वक्त कहां और किस हाल में ही इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। अस्पताल से मेमे मिलने के बाद जिला अस्पताल पुलिस हरकत में आई है और जांच शुरु कर दी है। इस मामले में अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आई है क्योंकि सुरक्षाकर्मी बिना पूछताछ किए न तो किसी को अंदर जाने देते हैं और ना ही बाहर। ऐसे में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले पहाड़ी कोरवा महिला कैसे लापता हो गई।
Chhattisgarh : कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
पहाड़ी कोरवा महिला की तलाश हेतु पुलिस ने जोर आजमाईश शुरु की दी है। इस मामले में प्रबंधन की सहायता ली जा रही है। अस्पताल में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि महिला का पता जल्द चल जाएगा।