नवीन सोनी, कांकेर । नगरपालिका के साथ यातायात प्रभारी दीपक साव एवं यातायात स्टॉफ के द्वारा नगर के मस्जिद चौक, जेल परिसर के पास एवं सड़क पर लग रहे सब्जी पसरा को नया बस स्टैंड स्थित बाजार डोम मे एवं समस्त प्रकार के ठेले जो सड़क किनारे लगे है उनको पुराना बस स्टैंड से लगे नदी किनारे डाइमंड ट्रेलर के पीछे बनी चौपाटी मे सिफ्ट किया गया जिससे शहर के हाइवे पर चलने वाली वाहनों को को किसी प्रकार की परेशानी नहीं वा शहर पर होने वाली दुर्घटनाये भी कम होंगी एवं यातायात व्यवस्था सुचारु तरीके से बनी रहेगी।
Video Player
00:00
00:00