रायपुर। Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इस बारिश के चलते कई जगह में बाढ़ के हालात भी बन गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश सहित जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, अगले दो से तीन दिनों तक जिले में रुक रुक कर बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर रायगढ़ कोरबा कवर्धा राजनंदगांव जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Katni News : जलभराव के बीच पानी से भरे ट्रैक से निकली ट्रेन, डरे सहमे से नजर आएं यात्री, देखें VIDEO
बता दें लगातार हो रही बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने प्रदेश सहित जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में मानसून की गतिविधियां कम हो जाएगी लेकिन बस्तर दंतेवाड़ा सुकमा के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार बने रहेंगे। हालांकि अब तक बिलासपुर जिले में सर्वाधिक वर्षा तखतपुर तहसील में हुई है तो वही सबसे कम मस्तूरी तहसील में दर्ज की गई है।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब खेती किसानी में फिर रौनक देखी जा रही है। इसके बाद किसान भी खेतों में पहुंचकर रोपाई के काम को पूरा कर रहे हैं सावन के महीने में बारिश अधिक होती है। आषाढ़ के सुखा बीतने के बाद अब बारिश के आगमन ने नदी और नाले भी उफान पर है।
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और उसके आसपास स्थित है। यह 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली गिरने तथा भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग रहेगा।