कांकेर| CG BREAKING: जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के मुल्ले के पास रेल्वे ट्रैक में गिरे विशालकाय पेड़ से ट्रेन की टक्कर हो गई. जिससे ट्रेन का दो पहिया ट्रैक से उतर गया घटना तड़के सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. घटना में पायलेट घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था.
दरअसल बालोद जिले के दल्लीराजहरा से रोजाना पैसेंजर ट्रेन अंतागढ़ पहुंचती है. यहाँ से यात्रियों को लेकर अंतागढ़ से रायपुर की ओर रवाना होती है. लेकिन दल्लीराजहरा से निकलकर अंतागढ़ जाने के दौरान भानुप्रतापपुर ब्लॉक के मुल्ले के पास रेल्वे ट्रैक में गिरे विशालकाय बरगद के पेड़ से टकरा गई. पेड़ कब रेलवे ट्रेक पर गिरा इनकी भनक रेलवे को भी नहीं थी. पेड़ से ट्रेन की टक्कर में पायलट घायल हुआ है. जिसे मामूली चोट आने की बात कही जा रही है. वही रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर पहुंच कर रेलवे ट्रेक से पेड़ को हटाने की कवायत जारी है. मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.
रेल का दोनों पहिया ट्रेक से उतरा, ट्रेन रद्द
रेल्वे ट्रैक में ट्रेन के पेड़ से टकराने से ट्रेन के ईंजन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसका दोनो पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया है. जिसके कारण आज अंतागढ़- भानुप्रतापपुर से दुर्ग-रायपुर आने जाने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. ट्रेन के रद्द होने के आज आमजनता को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा.