रायपुर। Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून पूरे प्रदेश भर में छाया हुआ है, राजधानी रायपुर में लगातार चार दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, सभी तालाब, नाले नदियां उफान पर हैं और इसका मुख्य कारण लगातार बारिश का होना है। राजधानी रायपुर से दूर खारुन नदी (Kharun river in spate) में बने सात पाखड डैम की भी यही दशा है, जहां नदी पानी से भरा हुआ है। देखा जाता है कि मानसून में लोग वहां पिकनिक मनाने जाते हैं हालांकि प्रशासन ने वहां पर अलर्ट जारी किया हुआ है, क्योंकि नदी काफी उफान मार रही है और अक्सर इसी नदी कई अप्रिय घटनाओं की सूचना भी मिली है।