झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है. टाटानगर करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.ये ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी.इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है, ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है.
read more: Jharkhand New CM : ‘झारखंड के टाइगर’ बने राज्य के नए सीएम, 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिकराजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त डिरेल मालगाड़ी के कई वैगन अभी ट्रैक पर ही थे. इतने में पीछे से आई हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक पर आई और डिरेल होकर इसके वैगन्स भी पहले से डिरेल मालगाड़ी के वैगन्स से टकरा गए.
इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
- टाटानगर: 06572290324
- चक्रधरपुर: 06587 238072
- राउरकेला: 06612501072, 06612500244
- हावड़ा: 9433357920, 03326382217
- रांची: 0651-27-87115.
- एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
https://x.com/ANI/status/1818094769190650253