डभरा से हसौद मुख्य सड़क मार्ग पर आज 29 जुलाई को ग्राम सूखापाली चंद्रासिनी मंदिर के पास हायर सेकेंडरी स्कूल खोंधर में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने आने जाने वाले नहर पार खराब रास्ते की मरम्मत के लिए चक्का जाम कर दिया।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS: जानलेवा हो सकती है छलांग,लगातार बारिश…शिवरीनारायण में महानदी का जलस्तर बढ़ा,पुल से नदी में कूद रहे बच्चे
हम आपको बता दें कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखापाली नहर पार ही खोंधर स्कूल तक विद्यार्थियों के लिए आने-जाने का एकमात्र रास्ता है ग्राम पंचायत द्वारा नहर पार में मिट्टी डालने से नहर के रास्ते कीचड़ से सराबोर हो गया है। जिस कारण हायर सेकेंडरी स्कूल आने जाने वाले आसपास ग्राम सुखापाली, कवलाझर, घोघरी सहित कई गावों के छात्र-छात्राओं को कीचड़ में पैदल चलकर जाना पड़ रहा है, जिससे उनकी ड्रेस एवं साइकिल भी नहीं चल पा रही है। खराब नहर पार रास्ते में स्कूली बच्चे रोज गिर रहे हैं इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया तब स्कूली बच्चों ने सड़क मार्ग जाम करने का रास्ता अपनाया। स्कूली छात्र-छात्राएं चंद्रहासिनी मंदिर के पास चक्का जाम पर बैठे रहे इसी बीच सीरियस मरीज को लेकर एम्बुलेंस पहुंचा तब इसके लिए बच्चों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल एंबुलेंस को जाने दिया ।डभरा थाना में पदस्थ दो आरक्षक लगातार स्कूली बच्चों को बार-बार समझाइश देते रहे फिर उनके द्वारा इसकी जानकारी तत्काल टी आई डभरा प्रवीण राजपूत को दी गई तब उन्होंने तत्काल सदलबल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाइश दिए, स्कूली बच्चों को समझाइश देने के बाद बच्चों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया एवं टी आई प्रवीण राजपूत ने बच्चों की मांगों को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट