चक्रधरपुर | BIG BREKING: आज सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है। जिसमें हावड़ा मुंबई मेल के ट्रेन के 18 कोच दुर्घटना ग्रस्त हुए हैं, इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं साथ ही दो यात्रियों की मौत हो चुकी है। यह घटना सुबह 4 बजे की है। दरअसल हावड़ा-मुंबई मेल एक मालगाड़ी से टकरा गई। यह हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों कि टीम रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक 18 बोगी पटरी से उतरी. राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 2 लोगों की मौत सूचना है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. दोनों मृतक का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.चक्रधपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिसमें ट्रेन नंबर हावड़ा कांटाबाजी एक्सप्रेस, खड़गपुर से धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा बारबेल एक्सप्रेस, एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में और हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. 80% से अधिक यात्रियों को बस और अन्य ट्रेनों से पास के स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
सरायकेला जिला प्रशासन और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इससे संबंधित राहत और बचाव कार्य के की जानकारी के लिए 6204800965, 8789080490 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है. वहीं, रेलवे ने इससे संबंधित जानकारी के लिए 73523 और 0657-2290324, 06587- 238072 नंबर पर संपर्क करने को कहा है.