रायपुर | CG BREAKING: राजधानी में शिक्षक भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों ने आज अजजा आयोग (अनुसूचित जनजाति आयोग) के सामने अपनी मांगों को रखा। अभ्यर्थी लंबे समय से रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को फिर से चालू करने की मांग कर रहे हैं।
पांचवी काउंसलिंग के बाद से भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है, जिससे व्याख्याता के 55 और शिक्षक के 1000 पदों पर भर्ती नहीं हो पाई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र मिलना चाहिए ताकि वे अपनी सेवाएं शुरू कर सकें।
अभ्यर्थियों ने आयोग से अनुरोध किया है कि रिक्त पदों में शीघ्रता से भर्ती की जाए और उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाए।