नगर पंचायत भानुप्रतापपुर शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी वाहन चालकों व राह गीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।गांवों में धान खेती शुरू होते ही पशुपालकों ने मवेशियों को शहर की ओर खदेड़ दिया है। देर रात शहर के मुख्य मार्गो पर मवेशियों का झुंड दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। यह समस्या बसस्टैंड, दुर्गा मंदिर मोड, पशु चिकित्सालय के सामने, व अन्य मार्गों पर दिखाई देती है, भानु प्रतापपुर नगर में सड़क पर मवेशियों के झुंड बनाकर बैठने से राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी साप्ताहिक बाजार के दिन होती है जब ये आवारा पशु बाजार में घुसकर अव्यवस्था उत्पन्न करते हैं और इन्हें भगाने की कोशिश में कई लोग घायल हो जाते हैं।
reead more : CG NEWS: रामलला का दर्शन करने: सीएम साय कैबिनेट के साथ आज करेंगे अयोध्या की यात्रा, जानें क्या ले जायेंगे उपहार
मवेशी मालिकों द्वारा ऐसे मवेशियों जो दुध नहीं देते हैं उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। या ग्रामीण इलाकों से हांक कर शहर की ओर खदेड़ देते हैं। खेती के बाद वे अपने-अपने मवेशियों काे वापस ले जाते हैं। ग्रामीण पशुपालकों की इस बेपरवाही के कारण प्रशासन को समस्या आती है। बारिश के दौरान सड़क पर बैठे मवेशियों से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रात के वक्त यह मवेशी दिखाई नहीं देते, जिससे बाइक सवार उनसे टकरा कर घायल हो जाते हैं और कई लोगों की मौत हो जाती है।