रायपुर। CG NEWS : संभव स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा ने ग्राम पंचायत बिलाड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य शीविर का आयोजन मोर हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं दल की उपस्थिति में बिलाड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय में किया गया। । निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में खून जाँच ,इ सी जी ,ब्लड प्रेसर ,ब्लड शुगर , के साथ निःशुल्क परामर्श भी दिया गया ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों स्थानीय लोगों ने शिविर में भाग लिया। कई रोगियों ने अपनी बीमारियों का उपचार करवाया। कई लोग स्वस्थ और हृष्ट-पुष्ट पाए गए।
इस मौके परसंभव स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के एम डी विकास गोयल एवं भावेश खेतान ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी हर तरह की जांच और इलाज करा सके और उन्हें फ्री में अच्छी सुविधा , मिल सके।। लोगों का सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है। हमारा मुख्य उद्देश्य है अच्छा इलाज के साथ साथ सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराना।
संभव स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा की एम डी श्रीमती शीतल गोयल ने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता हो सके। इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया।
डाक्टरों ने बताया ज्यादा खाना या ज्यादा एक्सरसाइज से होता नुकसान
जांच शिविर में आए लाभार्थियों कोमोर हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक गोविन्द साहू ने बताया कि आजकल अधिकतर रोग जीवन शैली संबंधि… या हमारे गलत खानपान और मानसिक तनाव के कारण हो जाते हैं। हम सभी अपनी दैनिक जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव करके अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज का अधिक सेवन हमारे लिए हानिकारक है चाहे वो पानी हो, खाना हो या एक्सरसाइज ही क्यों ना हो। इनके साथ-साथ सर्वाधिक प्रयोग में आने वाले गेंहू व चावल के साथ-साथ मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी और सोयाबीन इत्यादि को हमें अपने भोजन का हिस्सा जरुर बनाना चाहिए।
ग्रामीणो ने कहा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सलीके से डॉक्टर ने बात की।इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है। स्वास्थ शिविर में ग्राम पंचायत बिलाड़ी के सरपंच प्रतिनिधी श्रवण यदु ,उपसरपंच संतोष निषाद ,सचिव अश्वनी यदु , ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोरा संभव स्पंज पावर प्रा.लि. के एम.जी.के. मूर्ति ,सुचिता जैन , धर्मेश वैश्य , सुतनु गोस्वामी ,चिरंजित रॉय, राजकुमार निषाद ,ने सहयोग दिया।