रायपुर/ आरंग। RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर से लगे आरंग में गौ तस्करी से जुड़े विवाद में तीन युवकों की मौत के डेढ़ माह बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक पुल पर रांग साइड चल रहा है। ट्रक अचानक रुकता है और उसमें से तीन युवक पुल से नदी में कूद जाते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME : आरंग मॉब लिंचिंग मामला; एक और आरोपी गिरफ्तार, SIT ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से धरदबोचा
बता दें कि पंजाब से सोशल मीडिया में डाला गया यह वीडियो आरंग की उस घटना से जुड़ा बताया गया है, जिसमें आरोप लगा था कि हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने तीन युवकों को पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने वीडियो लैब में जांच के लिए भेजा है।
बता दें कि घटना 7 जून की है, महासमुंद- आरंग के बीच ट्रक में मवेशी लेकर जा रहे सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान पुलिस को गंभीर हालत में महानदी पुल के नीचे मिले थे।
युवकों के परिजनों ने पुलिस को बयान दिया था कि इन तीनों को कुछ युवकों ने मवेशी तस्करी के नाम पर रोका और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है इस मामले पर और भी खुलासे हो सकते हैं।
देखें वीडियो-