पूरी दुनिया को इस वक्त यदि सबसे ज्यादा इंतजार किसी बात का है, तो वह है ’कोरोना वैक्सीन’। दुनियाभर में इसके लिए शोध जारी है। भारत में भी कई कंपनियां और सरकार वैक्सीन के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है। इस बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल से जुड़ी बड़ी और बुरी खबर आई है। ब्राजील में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग में शामिल एक वालिंटियर की मौत हो गई है। ब्राजील में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अपनी कोरोना वैक्सीन एस्ट्रोजेनिका का ट्रायल कर रही है। यहां इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है।
ब्राजील का ही था वालिंटियर
जानकारी मिली है कि मरने वाले वॉलंटिअर को वैक्सीन नहीं दी गई थी, इसलिए वैक्सीन का ट्रायल नहीं रोका जाएगा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ऑक्सफर्ड के वैज्ञानिकों ने कहा है कि वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। जिस वॉलंटिअर की मौत हुई है वह ब्राजील का ही था।
इससे पहले ब्रिटेन में एक वॉलेंटियर को हुआ था साइड इफेक्ट
इससे पहले ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन परीक्षण को रोकना पड़ा था। ट्रायल के दौरान एक शोधकर्ता वालिंटियर बीमार हो गया था। शोधकर्ताओं का कहना है जब बड़े पैमाने पर परीक्षण होता है तो साइड इफेक्ट का होना सामान्य है।