आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।
read more: Aaj Ka Rashifal : इन राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको अपने परिजनों की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
वृषभ (Taurus)
दिन की शुरुआत तनाव एवं व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. प्रेम संबंधों में यदि कोई खतरा हो तो आप कोई जोखिम न ले. अन्यथा आपके साथ मारपीट होने के साथ हवालात की भी हवा खानी पड़ सकती है. कार्य क्षेत्र में अपना मन लगाए. व्यापार में अनजान लोगों पर अधिक भरोसा नुकसानदायक सिद्ध होगा. नौकरी में आपका स्थानांतरण इतनी दूर हो सकता है कि जिसकी आपने कभी कल्पना भी न कि हो
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर कुछ चुनौतियां रहेंगी, आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपके घर किसी नामकरण, जन्मदिन पर पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपका अपने साथी के साथ प्रेम बना रहेगा। आपका यदि कोई काम पेंडिंग चल रहा है, तो आपको उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कोई कानूनी मामला सुनाया जाएगा, जो आपको खुशी देगा। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में आने की उम्मीद है।
सिंह (Leo)
अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें. समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को दूसरे के भरोसा न छोड़े. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक सजग रहे. व्यापार करने वाले लोगों के व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी. सुरक्षा विभाग में कार्य लोगों को अपने साहस एवं पराक्रम के ऊपर अपने विरोधियों अथवा शत्रु पर बड़ी विजय प्राप्त होगी
कन्या (Virgo)
ज्यादा कड़ा संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. परिस्थितियां अनुकूल होते चली जाएंगी. परोपकार के कार्य में आपकी अभिरुचि बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र की दृष्टि से कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा. व्यापार एवं नौकरी में अतिरिक्त परिश्रम करने से सुधार होगा. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. अपने कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाएं
तुला (Libra)
किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्य क्षेत्र में आपकी बौद्धिक क्षमता एवं अनुभव की सरायणा होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीति में मन मुताबिक पद मिलने के योग हैं. संतान सुख में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा.
वृश्चिक (Scorpio)
अचानक विघ्न आने से मन खिन्न रहेगा. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. विज्ञान अथवा शोध कार्यों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. वाहन तीव्र गति से चलाना घातक सिद्ध हो सकता है. राजनीति में शत्रु षड्यंत्र रच सकता है. किसी मुकदमे में निर्णय आपके खिलाफ हो सकते हैं.
धनु (Sagittarius)
कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से प्रभाव बढ़ेगा. यात्रा में मनोरंजन का आनंद उठाते हुए सुखपूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. राजनीति में आपके भाषण का प्रभाव जनता पर अच्छा पड़ेगा. गृहस्थ जीवन में आकर्षण एवं प्रेमभाव बढ़ेगा. रोजगार एवं व्यापार में उन्नति प्रगति होगी
मकर (Capricorn)
कार्य क्षेत्र के संबंध में नवीन कार्य योजना आदि बनेगी. तथा भविष्य में इसका अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे. आप अपने साहस एवं पराक्रम और बुद्धि विवेक से अपनी परिस्थितियों को अनुकूल बनाने व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक वाद विवाद में न पड़ें.
कुंभ (Aquarius)
कार्य क्षेत्र में विरोधियों के षड्यंत्र से सावधान रहे. व्यापार में उतार चढ़ाव बना रहेगा. अचानक किसी के बहकावे में न आए. सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपने ऊपर भरोसा रखें. कार्य व्यवसाय के क्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ होगा. अपने व्यवहार को अच्छा रखें
मीन (Pisces)
पूर्व से रुके हुए कार्य के पूरे होने से धन प्राप्त होगा. उच्च पद प्राप्त लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. राजनीति के क्षेत्र में अभिरुचि बढ़ेगी. लोग आपके नम्र व्यवहार से प्रभावित होंगे. सामाजिक धार्मिक कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम से आर्थिक स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. लंबे समय से अटके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे. उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण कार्य को सोच समझकर करें