हफीज़ खान, राजनांदगांव। Rajnandgaon : शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मल ऑडिटोरियम में सिहोर के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 2 अगस्त से 8 अगस्त तक शिव महापुराण कथा वाचन किया जा रहा है। हालांकि यह सार्वजनिक आयोजन नहीं है और इस आयोजन में चुनिंदा पास धारी लोग ही शामिल हो रहे हैं।
पहली बार राजनांदगांव शहर में आयोजित हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया गया है। शहर के गौरव पथ स्थित आयोजन स्थल के चारों तरफ के रास्ते पर बैरिकेडिंग के साथ ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा लोगों से अपील भी की गई है कि यहां सार्वजनिक आयोजन नहीं है और इसमें शामिल न होते हुए लोग ऑनलाइन माध्यम से कथा श्रवण करें। वहीं धार्मिक चैनल पर टीवी में इस कथा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है। राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने कहा कि कथा स्थल को जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग किया गया है और में 450 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से कथा सुनने की चाहत रखने वाले लाखों श्रद्धालु है लेकिन राजनांदगांव शहर में पहली बार आयोजित हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में चुनिंदा लोगों को पास दिए जाने और आम लोगों को कथा स्थल में प्रवेश से दूर रखने के मामले में श्रद्धालुओं में नाराजगी भी है। शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित हो रही है। शिव महापुराण कथा का आयोजन दो से 8 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक किया जा रहा है। जहां ऑडिटोरियम में 750 पासधारी लोगों की बैठने की व्यवस्था है। ऐसे में पंडित प्रदीप मिश्रा के यहां कथा श्रवण करने की जानकारी मिलने पर ही आसपास के गांव और जिलों से सैकड़ो लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन वह कथा स्थल तक नहीं जा पा रहे हैं और नाराजगी व्यक्त कर वापस लौट रहे हैं।