BIG BREAKING : सागर दमोह सड़क मार्ग पर सानोधा थाना क्षेत्र में जटाशंकर की घाटी पर शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, वही 1 अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में संदेश जैन, श्रीप्रभा जैन, निधि जैन, नैंसी जैन तथा 6 वर्षीय उत्कर्ष जैन शामिल हैं, जबकि कार ड्राइवर बबलू खान गंभीर अवस्था में इलाजरत है।
बताया जा रहा है कि, सागर जिले के परसोरिया गांव के निवासी जैन परिवार के सदस्य सागर से परसोरियां अपनी आई 20 कार से वापिस जा रहे थे। इस दौरान कार में एक पुरुष तीन महिलाएं तथा एक बच्चा सवार थे। जब इनकी कार दमोह रोड पर जटाशंकर की घाटी पर पहुंची इसी दौरान सामने से आ रहे आयशर ट्रक से कार की सीधी भिडंत हो गई। वाहनों की यह टक्कर इतनी भीषण थी की दोनो वाहन टकराकर सड़क से नीचे उतर गए तथा कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस कर बुरी तरह फंस गई थी ट्रक का अगला हिस्सा कार के ऊपर चढ़ गया था, जिसे जेसीबी की मदद से अलग कर कार मैं फंसे लोगो को निकाला गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सनोधा पुलिस शहर की बहेरिया थाने की पुलिस पहुंची, साथ ही आस पास के ग्रामीण भी इकठ्ठे हो गए सूचना पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए, हादसे के बाद दमोह सागर मार्ग पर परिवहन रुक गया और इस दौरान सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। हादसे के बाद आयशर ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस हादसे में अब तक पांच लोगो की मौत हो गई है, वही 2अन्य की हालत गंभीर और चिंताजनक बताई जा रही है।