सरिया । वन्य जीव भोजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। ऐसा ही एक जंगली जीव पैलोगिन आज सरिया क्षेत्र के ग्राम कांदुर पाली के एक किसान के यहां खेत में काम करने के दौरान देखा गया। कृषक लव कुमार पटेल मजदूरों के साथ अपने खेत में बैंगन का फसल तोड़ रहा था। इस दौरान उसके खेत में विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए पैलोगिन देखा गया। कृषक ने उक्त जीव को सुरक्षित रखते हुए एक डब्बे में रखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
read more : CG NEWS : स्कूटी की डिक्की 50 लाख का सोना चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा
वन विभाग ने कृषक के यहां पहुंचकर वन्य जीव पैगोलिन को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग का कहना है कि यह अधिकांश वनों में रहते हैं । लेकिन भोजन की तलाश में यह खेतों में भी पहुंच जाते हैं। यह जीव अब विलुप्ति के कगार पर है। बताया जाता है कि ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है । यह अफ्रीका और एशिया में प्राकृतिक उनसे पाया जाता है। भारत में इसे सल्लू सांप भी कहते हैं । उनके निवास वाले वन शीघ्रता से काटे जा रहे हैं और अंधविश्वासी प्रथाओं के कारण इनका अक्सर शिकार भी किया जाता है। जिसकी वजह से पैलोगिन की सभी प्रजातियां अब संकटग्रस्त मानी जाती है । और उन सब पर विलुप्ति का संकट मंडरा रहा है। अंधविश्वास के कारण लोग इसके शिकार भी करते हैं और उनके शल्कों को उपचार में प्रयोग करते हैं। जिसके कारण पैलोगिन विलुप्तता के कगार पर है। लेकिन ग्राम कान्दुरपाली के जागरूक कृषक लव कुमार पटेल ने उक्त जीव को सुरक्षित रखते हुए। वन विभाग को सौपा है । आज शाम 5 बजे लव कुमार पटेल अपने खेत में बैंगन का फसल तोड़ रहा था। इस दौरान पैलोगिन देखा गया । जिसके कारण क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ था।वन विभाग बरमकेला के अधिकारी हीरालाल चौधरी ने बताया कि बरमकेला क्षेत्र में इसके पहले भी दो-तीन पैलोगिन पकड़ा गया है। और इसे जंगल में छोड़ा गया है।